@नैनीताल आगामी निकाय चुनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक.. ★प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना.. ★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल

52
Oplus_131072

@नैनीताल आगामी निकाय चुनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक..

★प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना..

★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल/ आम आदमी पार्टी शाखा नैनीताल के नगर कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ कार्यकर्ता गंगा सिंह की अध्यक्षता में नैनीताल क्लब में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर भविष्य के लिये रणनीति तैयार की गई। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा पार्टी प्रदेश के आगामी निकाय चुनाओं को लड़ने के लिये प्रतिबद्ध और पूरे प्रदेश में आप पार्टी के उम्मीदवार अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए है। उन्होने कहा कि आज उत्तराखण्ड प्रदेश में ग्रामीण महिलाओं की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है आज भी मवेशियों के चारे के लिये महिलायें जंगलों में जाती है और हिंसक जंगली जानवरों का शिकार बन जाती है। ताजा मामला सिलोटी गाँव का है जहाँ जंगल घास लेने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर उसे मार डाला। उन्होंने कहा महिलाओं की प्रदेश में कोई सुरक्षा नहीं है। सरकार ने गाँवों में चारा बैंक की स्थापाना की बात की थी परन्तु कहीं पर भी यह बैंक कार्यरत नहीं है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रंगकर्मी विनोद कुमार जो जिला मिडिया प्रभारी है उन्होंने आगामी निकाय चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं तथा इच्छुक उम्मीदवारों से पार्टी को अपना नाम भेजने की बात कही ।
वहीं नगर अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी ने लोगों से अधिक में अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ने की अपील की और कहा कि आप पाटी ही प्रदेश में लोगों की समस्याओं को दिल्ली की तर्ज पर हल कर सकती है।

आम आदमी पार्टी के लिए पिछले बारह वर्षों की लगातार सेवा देने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता एल०एम०पन्त० का शाल ओढाकर व फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान युवा कार्यकर्ता ललित पंत, संजय कुमार, नईम अहमद ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ कार्यकर्ता गंगा सिंह ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं पर जंगली जानवरों द्वारा किए जा रहे हमलों के विरोध में आम आदमी पार्टी अगले अफ़्ते मल्लीताल पंत पार्क में धरना प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से मोहित कुमार को नैनीताल नगर उपाध्यक्ष की संस्तुति की गई जिनकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शीघ्र कर दी जायेगी। इस दौरान
प्रदीप दुम्का, विनोद कुमार, जीवन सिंह नेगी, ललित पंत, संजय कुमार, नईम अहमद, विक्रम सिंह, रजनी सहदेव, हरि सिंह विष्ट, गंगा सिंह बिष्ट, मोहम राम, अख्तर खान, अमन कुमार, आरुष सिंह, मोहित राजपूत, सूरज कुमार, ललित पन्त, संजय, सिद्धार्थ बिष्ट आदि उपस्थित रहे।