@पदौन्नति.. ★उत्तराखंड पुलिस में 32 दरोगाओं का पदोन्नति… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

103

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के 32 दरोगाओं को इंस्पेक्टर पद पर पदौन्नति दी गई है। ये सभी अधिकारी 2008 बैच के हैं और पुलिस के विभिन्न विंग्स में तैनात थे। पदौन्नति पाने वालों में 27 दरोगा सिविल पुलिस से हैं, जबकि 5 दरोगा इंटेलिजेंस विंग से संबंधित हैं।
चंपावत जिले में तैनात सीनियर दरोगा चेतन रावत और हरिद्वार जनपद में तैनात भगवान महर भी प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बन गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया।
प्रमोशन के बाद दोनों अधिकारियों ने कहा समाज में बढ़ते नशे और साइबर अपराध के खिलाफ वो सख्ती कार्यवाही करेंगे।