@तबातोड़ कार्यवाही… ★नैनीताल मुख़्य चिकित्सा अधिकारी की अस्पतालों एवं क्लीनिको पर तबातोड़ कार्यवाही… ★निरीक्षण के दौरान काटा 50 हज़ार का चालान… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल..

77

नैनीताल। डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के दिशा निर्देश पर जनपद के हॉस्पिटल एव क्लीनिको पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज निरीक्षण टीम द्वारा ओमकार क्लिनिक,पंत डेंटल क्लिनिक, ,आरोग्य लेब,डॉ राजा राम फिजियोथेरेपिस्ट सेंटर,, डॉ चंद्रा क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे ओमकार क्लिनिक, पंत डेंटल क्लिनिक, के पास मानकों के अनुरूप क्लीनिक से सम्बंधित दस्तावेज मौके पर नही पाए जाने इनका 50-50 हजार का चालान काटा गया व क्लिनिक को मौके पर बन्द कराया गया । डॉ चन्द्रा क्लिनिक का 10 हजार रुपये का चालान काटा गया और बाकी क्लीनको को तीन दिनो में अपने क्लीनिक से संबंधित दस्तावेजों को कार्यालय मुख़्य चिकित्सा अधिकारी में लाने के लिए कहा गया है। डॉ राजा राम फिजियोथेपिस्ट व आरोग्य लैब को साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया । निरीक्षण दल पर डॉ चन्द्रा पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ लव पांडे चिकित्साधिकारी आयुर्वेदिक विभाग, डॉ योगेंद्र सिंह मौजूद रहे।