@कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय बिहारी लाल के दूसरे नंबर के पुत्र का निधन… ★नैनीताल नेशनल होटल तल्लीताल के स्वामी थे सुनील चंद्रा.. ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ” नैनीताल…

200

नैनीताल। नेशनल होटल तल्लीताल के स्वामी सुनील चंद्रा का शुक्रवार को निधन हो गया । जानकारी के मुताबिक शौचालय में पैर फिसलने से वे गिर गए जिस वजह से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी का पहले ही स्वर्गवास हो गया था। उनके दो पुत्र भी है । सुनील चंद्रा पूर्व विधायक स्वर्गीय बिहारी लाल के दूसरे नंबर के पुत्र थे। बड़े भाई सुभाष चंद्रा व परिजनों को उनकी आकस्मिक मृत्यु से बेहद दुख पहुंचा है ।उनके निधन पर होटल एसोसिएशन के एवं नगर वासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया ।