@बड़ी दुर्घटना.. ★नैनीताल कारोबारी की बाइक खाई में गिरी.. ★गहरी खाई में गिरने से बाइक सवार की मौत.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

554

 

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल गायत्री निवास के रहने वाले कारोबारी हल्द्वानी से नैनीताल को आते समय बाइक समेत खाई में गिर गए। खाई में गिरने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार तल्लीताल गायत्री निवास के रहने वाले मनमोहन सामंत किसी काम से हल्द्वानी गए थे। नैनीताल वापसी के दौरान बल्दियाखान हनुमान मंदिर से पहले उनकी बाइक  UK04AH0202 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गहरी खाई में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग एक घण्टे रेस्क्यू कर 50 फ़ीट गहरी खाई से घायल को निकाला। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि घायल को खाई से निकलने के बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया। रेस्क्यू के तुरंत बाद घायल को हल्द्वानी कृष्णा अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया है ।