@ गुणवत्तापरक शिक्षा पर फोकस करते हुए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का विस्तारण होगा साथ ही नए शैक्षणिक केन्द्रों का भी सृजन किया जायेगा – कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत…. ★रिपोर्ट ( सुनील भारती ) “स्टार खबर नैनीताल….

26

@ गुणवत्तापरक शिक्षा पर फोकस करते हुए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का विस्तारण होगा साथ ही नए शैक्षणिक केन्द्रों का भी सृजन किया जायेगा – कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत….

 

★रिपोर्ट ( सुनील भारती ) “स्टार खबर नैनीताल….

 

नैनीताल। कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता और परीक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आज 18 अगस्त को कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कई नीतिगत और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। परीक्षा समिति के समक्ष विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया।परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रो० दीवान सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय इस वर्ष गुणवत्तापरक शिक्षा पर फोकस करते हुए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का विस्तारण करेगा एवं नए शैक्षणिक केन्द्रों का भी सृजन करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार के नए उपायों पर कार्य किया जायेगा ताकि छात्रों के शैक्षिक सामर्थ्य का बेहतर तरीके से आंकलन किया जा सके।बैठक में सर्वसम्मिति से तय किया गया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर/महाविद्यालय/संस्थान छात्रों की आन्तरिक परीक्षा के अंक मुख्य/लिखित परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व पोर्टल के माध्यम से साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक मुख्य परीक्षा के समाप्त होने के 10 दिन के भीतर विश्वविद्यालय को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एन०सी०सी०, एन०एस०एस० एवं खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले ऐसे विद्यार्थी जो मुख्य/बैक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाते है, उनके लिए पुनः परीक्षा आयोजित किये जाने के सन्दर्भ में नियम बनाये जाने हेतु एक समिति बनाये जाने पर भी निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं एन०सी०सी० प्रभारी, एन०एस०एस० प्रभारी, क्रीड़ा प्रभारी व परीक्षा नियंत्रक सदस्य होंगे। बैठक में तय किया गया कि अब सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को ट्रांसक्रिप्ट के स्थान पर अंकतालिका निर्गत की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में यू०एफ०एम० समिति के निर्णयों का भी सर्वसम्मिति से अनुमोदन किया गया। बैठक में वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ० अशोक कुमार के साथ ही समस्त संकायाध्यक्ष, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।