@. रमक में एक और खूनी खेल ★. रमक में खूनी कांड को अंजाम देने वाले आरोपी दयानंद की इलाज के दौरान हुई मौत ★. चाकूबाज युवक ने माँ सहित तीन लोगों पर किया था हमला । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर

613

@. रमक में एक और खूनी खेल

★. रमक में खूनी कांड को अंजाम देने वाले आरोपी दयानंद की इलाज के दौरान हुई मौत

★. चाकूबाज युवक ने माँ सहित तीन लोगों पर किया था हमला ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पाटी ,रमक
सिरफिरे युवक ने अपनी मां सहित तीन लोगों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया यही नहीं युवक ने खुद भी चाकू से लहूलोहन कर लिया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पहले चंपावत में इलाज के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया जहां हमला करने वाले सिरफिरे युवा की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि चंपावत जनपद के पाटी ब्लॉक के रमक गांव में15 जून शनिवार की रात करीब 10 बजे रमक निवासी दयानंद जोशी (37) अपने घर से चाकू लेकर गांव के दो युवकों जीवन (24) और खिलानंद (34) को मारने के नियत से लिए निकला था।
बताया जा रहा है कि दयानंद की मां ने उसके हाथ से चाकू देख उसे चाकू छिनने की कोशिश जहां मां पर भी हमला कर दिया. इसी दौरान मां पार्वती देवी के पेट में चाकू लग गया और वह बुरी तरह से घायल हो गई. दयानंद ने दोनों युवकों को पर भी चाकू से हमला बोल दिया जहां दोनों युवक जख्मी हो गए .इसके बाद खुद आरोपी दयानंद ने भी अपने ऊपर भी चाकू से हमला करना शुरू कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया.घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों मैं पुलिस को सूचना दी जिसके बाद चारों भाइयों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पहले चंपावत अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जहां हमला करने वाला आरोपी दयानंद की इलाज के दौरान रविवार शाम को मौत हुई है।फिलहाल हमले का कारणों का पता नहीं चल सका है. हल्द्वानी मेडिकल चौकी पुलिस मृतक दयानंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है घायलों में दो लोगों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।