@. दर्दनाक… ★. आकाशीय बिजली का कहर, बिजली से झुलसकर 121 बकरियों की मौत ★. आकाशीय बिजली के कहर से पशुपालकों को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

218

@. दर्दनाक…

★. आकाशीय बिजली का कहर, बिजली से झुलसकर 121 बकरियों की मौत

★. आकाशीय बिजली के कहर से पशुपालकों को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई आकाशीय बिजली की चपेट में आई बकरियाँ मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर में कपकोट में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में पशुपालकों को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बकरियों का मुआवजा दिलाने की मांग की है।I

★. 121 बकरियों की मौत

जिसमें ग्राम जोगिना लमतोरा बुग्याल में लगभग 121 बकरियाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गयी। इसमें हर्ष सिंह पुत्र नरमल सिंह गोणिना 30, पान सिह पुत्र नरमल सिंह 30, सुनील सिंह पुत्र हर्ष सिंह 16, दुर्गा सिह पुत्र फते सिंह 20, वीर राम पुत्र लालू राम 07, भूपाल सिंह डा० खुसाल सिह 08,लक्ष्मण सिह पुत्र फते सिह 05, केशर सिह पुत्र भगवत सिह 02,हरमल सिंह पुत्र तेन सिह 01, नरेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह 02 बकरियों की मौत हो गई।