@बेतालघाट पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक अरविंद पांडे…. ★ मंत्री ने बेतालेश्वर नकूवा बूब मन्दिर साफ सफाई व मन्दिर परिसर में पोछा लगाया … ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

49

@बेतालघाट पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक अरविंद पांडे….

★ मंत्री ने बेतालेश्वर नकूवा बूब मन्दिर साफ सफाई व मन्दिर परिसर में पोछा लगाया …

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

 

आज बेतालघाट में पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक अरविंद पांडे ने बेतालेश्वर नकूवा बूब मन्दिर साफ सफाई व मन्दिर परिसर में पोछा लगाया और पूजा अर्चना की साथ ही माघ के महीने की खिचड़ी भोग भी ग्रहण किया ।

अरविंद पांडे ने मंदिर में पहुँचे सभी श्रद्धालुओं को खिचड़ी बाटी व साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी, सतीश नैनवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दलीप बोहरा, गोपाल जैडा, आनंद सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष नीमा खुलबे, धीरज मेहरा, तरुण शर्मा, हरिश पांडे, अंबा आर्या, तारा भंडारी, दलीप नेगी, कीर्तिबल्मभ जोशी,व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।