@ महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में 12 दिवसीय सेमिनार का आयोजन…. ★स्वत रोजगार कैसे करें इस संबंध में जानकारी दी जाएगी…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

13

@ महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में 12 दिवसीय सेमिनार का आयोजन….

★स्वत रोजगार कैसे करें इस संबंध में जानकारी दी जाएगी….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…..

नैनीताल- बेतालघाट में उद्यमिता विकास के अंतर्गत स्वरोजगार के संबंध में शहीद खेम चंद्र डार्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में 12 दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया ।

यह आयोजन 24 फरवरी को राजकीय आईटीआई बेतालघाट जनपद नैनीताल में किया गया जिसमें प्रभारी एवं अनुदेशक आर पी पांडे द्वारा स्वरोजगार के संबंध में कौशल विकास की भूमिका एवं के संचार के माध्यम से स्वरोजगार कैसे करें इस संबंध में व्याख्यान दिया गया। आर पी पांडे द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से प्रशिक्षार्थियों स्वरोजगार कर अपना जीवन निर्वाह कैसे कर सकता है, इसके लिए कौशल विकास में आईटीआई की क्या भूमिका है विस्तार से प्रशिक्षार्थियों को इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान
सेमिनार में सम्मिलित सभी युवा प्रशिक्षार्थियों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भी जागरूक किया।