@भीमताल-नौकुचियाताल में सुबह-शाम पड़ रहीं कड़ाके की ठंड…. ★सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने नगर के अधिकारियों से अलाव की वयवस्था की मांग… ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…

61

@भीमताल-नौकुचियाताल में सुबह-शाम पड़ रहीं कड़ाके की ठंड….

★सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने नगर के अधिकारियों से अलाव की वयवस्था की मांग…

★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…

भीमताल बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने शहर के सभी सार्वजनिक जगहों पर तल्लीताल व खुटानी-मेहरागाँव , विनायक, गोरखपुर चौराहा, मल्लिताल बाजार, ब्लाक रोड, बाई-पास सड़क एवं नौकुचियाताल सड़क तक नगर के सभी जगहों पर अलाव जलाने की माँग नगर अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट से पत्र माध्यम से की,

उन्होंने शीघ्र ही अलाव जलवाने की माँग नगर अधिकारी से शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड में सुबह-शाम राहगीरों एवं पर्यटकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए करने के लिए की, ताकि लोगों को पड़ रही ठंड शीत लहर के प्रकोप से राहत मिल सके।