@कुमाऊं मंडल विकास निगम का 49 स्थापना दिवस… ★50 लाख से निर्मित बाखली ओपन रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

50

@कुमाऊं मंडल विकास निगम का 49 स्थापना दिवस…

★50 लाख से निर्मित बाखली ओपन रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

भीमताल/ कुमाऊं मंडल विकास निगम के भीमताल स्थित पर्यटक आवास गृह में कुमाऊँ मंडल विकास निगम के 49वें स्थापना दिवस के मौके पर पहुँचे कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने भीमताल में स्थित पर्यटन आवास गृह में बाखली ओपन रेस्टोरेंट का फीता काट कर शुभारंभ किया।
बात दें निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी द्वारा स्थापना दिवस मनाने की शुरुआत की गई,वहीं इस दौरान कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत द्वारा पौधरोपण भी किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुमाऊँ विकास मंडल द्वारा उन जगाहों को चिन्हित कर पर्यटन की शुरुआत की, उन्होंने कहा आदि कैलाश मिलन में इन्वेस्टमेंट होना चाहिए जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथी आमदनी के अवसर भी बेहतर होंगे उन्होंने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही और साथ ही टूरिज्म मार्केटिंग को भी जरूरी बताया। निगम के पर्यटन महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ला ने कहा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सही पर्यटन स्थल का चयन जरूरी है उन्होंने कहा पर्यटकों को आदि कैलाश, चंपावत, बागेश्वर जैसे स्थलों मैं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सही जगहों को चिन्हित करना जरूरी है , उन्होंने गूंजी में पेट्रोल पंप के लिए 20 नाली भूमि आवंटित करने की बात कही, धारचूला के बाद गूंजी में निगम का पेट्रोल पंप होगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए डॉम हर्ट्ज का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसकी स्वीकृति जल्द मिलने वाली है, जिससे पर्यटको को यहां पर और ज्यादा सुविधा मिल पाएगी।
oplus_0

अवसर पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी डॉ. संदीप तिवारी डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, केएमवीएन के महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, दिनेश गुरुरानी सहित सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।