@जुनून… ★. ग्राम प्रधान सेना में हुए भर्ती, पद छोड़ा ★. हरीश ने दिया सहायक विकास अधिकारी को अपना इस्तीफा । रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” स्टार खबर

521

@जुनून…

★. ग्राम प्रधान सेना में हुए भर्ती, पद छोड़ा

★. हरीश ने दिया सहायक विकास अधिकारी को अपना इस्तीफा ।

रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” स्टार खबर

लोहाघाट :बाराकोट
हम सुनते हैं कि गांव के प्रधान ने कुछ काम नहीं किया। आम बोलचाल में तो यह बहुत ही सामान्‍य सी बात हो गई है। लेकिन इस सामान्‍य सी बात के इतर कई प्रधान ऐसे भी हैं जो अपने बेहतर काम के लिए अपने गांव के विकास और अपने भविष्य के लिए जाने जाते हैं। ऐसे ही एक ग्राम प्रधान है हरीश चंद्र जोशी ।चम्पावत के मौराड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान हरीश चंद्र जोशी सेना में भर्ती हो गए हैं। इस वजह से अब उन्होंने प्रधान के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ बाराकोट विकासखंड में अब प्रधान के तीन पद खाली हो गए हैं।मौराड़ी के प्रधान हरीश जोशी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को अपना इस्तीफा दिया है। हरीश सेना के पर्यावरण यूनिट 130 टीए में चयनित हो गए हैं। जिस कारण उन्होंने पंचायती विभाग को अपना इस्तीफा दिया। विभाग ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। चम्पावत जिले में कुल 313 ग्राम पंचायतें हैं।