सांसद अजय भट्ट ने कमला आर्य को (दिशा) कमेटी का किया प्रतिनिधि नियुक्त
संसद की अनुपस्थिति में कमला आर्या जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मैं करेंगी प्रतिभा
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी/भीमताल
नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने सोमवार कमला आर्य को दिशा कमेटी का प्रतिनिधि नामित किया है नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने पत्र जारी किया है उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि कमला आर्या को दिशा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति का प्रतिनिधि नामित करता हूं । कमला आर्या को (दिशा) जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति का प्रतिनिधि नियुक्त होने पर भीमताल वासियों ने खुशी जाहिर की है । आपको बता दें कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्र एवं एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति समीक्षां एवं उन्हें जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ जनहित में संचालित केंद्र पोषित योजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ प्रभावी क्रियान्वयन कराना होता है। सांसद द्वारा केंद्र पोषित योजनाओं के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम खनिज क्षेत्र कल्याण, पीएम कौशल विकास, पीएम रोजगार सृजन, श्रम पोर्टल, मनरेगा, दीन दयाल अंत्योदय, पीएम आवास ग्रामीण, खेलो इंडिया, दूरसंचार अवसंरचना, पीएम मत्स्य संपदा, स्मार्ट सिटी, पीएम जनधन, सुकन्या समृद्धि, सांसद निधि, सांसद आदर्श ग्राम आदि केंद्र पोषित योजनाओं की विस्तार से जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा करना होता है।








