@. नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…. ★. पढ़ने और खेलने की उम्र में 19 साल का ITI का छात्र निकाला स्मैक तस्कर…… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

153

@. नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी….

★. पढ़ने और खेलने की उम्र में 19 साल का ITI का छात्र निकाला स्मैक तस्कर ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल:
नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है ।एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है।

एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर रात एमवीआर वन विभाग बैरियर के पास चोरगलिया सितारगंज के पास पुलिस ने चैकिंग चलाकर एक युवक की तलाशी ली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभय पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम अमाऊ खटीमा यूएस नगर बताया। उसके पास से पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत करीब 10 लाख आंकी गई है। आरोपी ने बताया कि वह देहरादून से आईटीआई करता है। स्मैक वह खटीमा निवासी अपने दोस्त तुषार शर्मा से खरीदकर लाया था, जिसे वह अधिक दामों पर हल्द्वानी में बेचता था। लेकिन देर शाम पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपए इनाम की घोषणा की है।