@ परीक्षाफल… ★. उत्तराखंड : बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे करें चेक ★. बोर्ड मुख्यालय में आज शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट 11.30 बजे परीक्षाफल करेंगे घोषित। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

421
  1. @ परीक्षाफल…

★. उत्तराखंड : बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे करें चेक

★. बोर्ड मुख्यालय में आज शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट 11.30 बजे परीक्षाफल करेंगे घोषित।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2023 का परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति में सचिव विनोद प्रसाद सेमल्टी ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय में मंगलवार को सभापति/माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट पूर्वाह्न 11.30 बजे परीक्षाफल की घोषणा करेंगे। इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षाफल अपलोड किया जाएगा। बता दें, इस बार 10वीं कक्षा में 1,16379 और 12वीं में 94,768 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 30 अप्रैल को ही वर्ष 2022-23 की द्वितीय परीक्षा सुधार का परिणाम भी जारी किया जाएगा।इस बार बोर्ड परीक्षा का परिणाम पिछले सालों से एक सप्ताह पहले ही जारी किया जा रहा है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च को पूरी होने के बाद 10 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य भी कर लिया गया था।

उत्तराखंड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स इस वेबसाइट से चेक करें… 👇🏻👇🏻👇🏻

अपने मोबाइल व कंप्यूटर पर दिए गए URL को क्लिक करके आप रिजल्ट देख सकते हैं 👉🏻 http://uaresults.nic.in