@. वार… ★. हल्द्वानी: कलयुगी भतीजे ने अपनी चाची पर चाकू से कर दिया हमला। ★. महिला को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में कराया भर्ती मौके पर पहुंची पुलिस रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर’

329

@. वार…

★. हल्द्वानी: कलयुगी भतीजे ने अपनी चाची पर चाकू से कर दिया हमला।

★. महिला को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में कराया भर्ती मौके पर पहुंची पुलिस

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर’

हल्द्वानी नैनीताल
हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी भतीजे ने अपनी चाची पर चाकू से हमला कर दिया। घटना भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के दुर्गा सिटी सेंटर के पास कुल्यापुरा की बताई जा रही है। एक युवक ने अपनी चाची पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक कुल्यालपुरा में कुसुम गुप्ता अपने पति कालीचरण और एक बेटी के साथ रहती हैं। कुसुम की बेटी प्राइवेट स्कूल में टीचर का काम करती हैं। सोमवार की सुबह एक युवक उनके कुल्यालपुरा स्थित मकान में पहुचा और किसी बात को लेकर उनसे झगड़ने लगा।

इससे पहले कि वह लोग कुछ समझ पाते एक युवक ने चाकू से महिला पर हमला कर दिया। और हाथ में चाकू लेकर वहां से फरार हो गया। जब लोग मकान में पहुंचे तो उन्होंने देखा कुसुम जमीन पर लुहूलूहान हालत में पड़ी थी। उसका गला रेता गया था इसके अलावा पेट और कई अन्य जगह पर भी चाकू के निशान थे।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक, एसएसआई महेंद्र प्रसाद, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र राणा मौके पर पहुंच गए। घायल कुसुम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि महिला पर चाकू से हमला किसने किया है, इसकी जांच की जा रही है।