@.आस्था… ★. अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए राम भक्तों में गजब का उत्सहा । ★. अयोध्या धाम के नैनीताल जिले से 150 रामभक्तों की टोली करेंगी प्रभु राम के दर्शन । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

246

@.आस्था…

★. अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए राम भक्तों में गजब का उत्सहा ।

★. अयोध्या धाम के नैनीताल जिले से 150 रामभक्तों की टोली करेंगी प्रभु राम के दर्शन ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी:
अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए नैनीताल जिले के 150 भक्तों का पहला दल सोमवार को रवाना हुआ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखानी स्थिति कार्यालय से संघ के प्रांत संघचालक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट ने भगवा ध्वज दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया. इस दल में संघ परिवार के करीब 150 लोग शामिल हैं.

जो हल्द्वानी से बरेली तक बसों के माध्यम से रवाना हुए हैं. बरेली से आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिये अयोध्या रवाना होंगे. दल मंगलवार सुबह अयोध्या पहुंचेगा और दो दिवसीय भ्रमण के बाद 1 फरवरी दिन गुरुवार को वापस हल्द्वानी पहुंचेंगे. इस दौरान सह प्रांत प्रचार प्रमुख बृजेश बनकोटी,सह प्रांत ग्राम्य विकास प्रमुख सतेंद्र रावत, विनीत टंडन ,कमलेश, उत्तम नयाल, प्रदीप लोहनी,उमेश चुफाल, तनुज गुप्ता, तरुण सक्सेना, चंद्रशेखर जोशी, ललित परगाई, अशोक आदि उपस्थित थे.