@.गली गली में लगने लगे हैं दंगाइयों के पोस्टर ★. पुलिस ने जारी किए बनभूलपुरा दंगे के 9 फरार उपद्रवी के पोस्टर ★. फरार आरोपियों में यूथ कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष और एक पार्षद भी शामिल रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

498

@.गली गली में लगने लगे हैं दंगाइयों के पोस्टर

★. पुलिस ने जारी किए बनभूलपुरा दंगे के 9 फरार उपद्रवी के पोस्टर

★. फरार आरोपियों में यूथ कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष और एक पार्षद भी शामिल

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी
पुलिस अब तक 42 दंगाई को कर चुकी है गिरफ्तार बनभूलपुरा हिंसा में शामिल फरार आरोपी पर पुलिस ने पड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है इसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी के पोस्टर जारी कर दिए हैं जिन्हें शहर के गली-गली और मोहल्ले में चस्पा कर दिया है। ऐसे में बनभूलपुरा हिंसा के आरोपीय किसी भी हाल में पुलिस से बच नहीं पाएंगे।
आज पुलिस ने हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों में से 09 वांछित दंगाइयों के पोस्टर जारी किए गए हैं।

नैनीताल पुलिस द्वारा वांछित उपद्रवियों के पोस्टर शहर में जगह–जगह चस्पा किए गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार इन उपद्रवियों की सभी संभावित ठिकानों में तलाश कर रही हैं। नैनीताल पुलिस ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को यदि इन उपद्रवियों के बारे में कोई भी सूचना मिले तो तत्काल नैनीताल पुलिस को 9411112743/9411112741, 9411110396 तथा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 व 9412087770 पर सूचित करने का कष्ट करें।