@. दुस्साहस…
★. हल्द्वानीः स्कूटी सवार ने चौकी इंचार्ज पर चढ़ाई दी स्कूटी
★. चौकी इंचार्ज के दाहिना हाथ में फ्रैक्चर , कोतवाली में हत्या का मुक़दमा दर्ज
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी
बगैर हेलमेट स्कूटी सवार को रोकना चौकी इंचार्ज की जान पर आ गई। बेखौफ युवक ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मंडी चौकी इंचार्ज को कुचलने की प्रयास किया। इस दौरान हादसे में चौकी इंचार्ज घायल हो गया। उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है। हादसे के बाद इलाज के लिए उन्हें एसटीएच में भर्ती करवाया गया है। वहीं स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार सोमवार शाम मंडी चौकी इंचार्ज विजय मेहता बरेली रोड पर अपनी चौकी के बाहर ही सिपाहियों के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना हेलमेट के एक स्कूटी सवार एक युवक लालकुआं की ओर जा रहा था। चौकी इंचार्ज ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन उसने सीधे चौकी इंचार्ज के ऊपर ही स्कूटी चढ़ा दी। जिससे चौकी इंचार्ज वहीं पर गिर गए और चोटिल हो गए। वहीं स्कूटी सवार युवक शनिबाजार के रास्ते स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया। हादसे के बाद साथी जवान उन्हें एसटीएच लेकर पहुंचे। हादसे में उनका दाहिना हाथ टूट गया और शरीर में कई जगह गुमचोट भी आई हैं। दो घंटे बाद विजय मेहता को डॉक्टरों द्वारा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।देर रात चौकी इंचार्ज विजय मेहता की ओर से कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर सौंपी गई। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।