@मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर डेंगू के खिलाप अभियान…. ★24 घंटे खुला रहेगा डेंगू कंट्रोल रूम कैम्प कार्यालय …. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

43

@मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर डेंगू के खिलाप कसी कमर….

★24 घंटे खुला रहेगा डेंगू कंट्रोल रूम कैम्प कार्यालय ….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

हल्द्वानी/ आगामी मानसून सीजन को देखते हुवे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर डेंगू कंट्रोल रूम कैम्प कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी हल्द्वानी पर बनाया गया है जो 24 घंटे खुला रहेगा डॉ मनोज कांडपाल जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम का नम्बर जारी किया गया है जो 24 घंटे काम करेगा,कन्ट्रोल रूम का नम्बर जिस पर आप कभी भी फोन करके डेंगू से बचाव, रोकथाम एव उपचार सम्बंधित जानकारी ले सकते है ।05946-298102 डॉ मनोज कांडपाल द्वारा बताया गया कि डेंगू के खिलाप अभियान जारी है जिसके तहत घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है डॉ कांडपाल द्वारा जनमानस से अपील की गई है वे इस अभियान में सहयोग करें अपने आस पास पानी एकत्र न होने दे, नियमित समय पर कूलर का पानी बदले, फुल बाजु के कपड़े पहने, पानी की टंकी की सफाई समय समय पर करवाये, अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी अस्पताल या कंट्रोल रूम 05946-298102 पर सम्पर्क करें।