@ न्याय की उम्मीद अब गोल्ज्यू देव से … ★किसानों ने दरबार मे लगाई अर्जी खेतों की मिट्टी लेकर पहुँचे गोल्ज्यू के दरबार… ★रिपोर्ट–(सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

62

@ न्याय की उम्मीद अब गोल्ज्यू देव से …

★किसानों ने दरबार मे लगाई अर्जी खेतों की मिट्टी लेकर पहुँचे गोल्ज्यू के दरबार…

★रिपोर्ट–(सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

हल्द्वानी में रेरा एक्ट को लेकर किसानों ने शुक्रवार को सड़को पर किया प्रदर्शन ।किसानों ने खेतों से मिट्टी लाकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कोर्ट से गोलज्यू मंदिर तक जुलूस निकाला।किसानों द्वारा गोलज्यू मंदिर में खेतों की मिट्टी लेकर न्याय की मांग की, किसानों ने रेरा नियमों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सरकार पर लगाए गंभीर आरोप । किसानों ने कहा कि आय दोगुनी करने की बात कहने वाली सरकार प्राधिकरण के माध्यम से किसानों से उनकी जमीन का हक छीन रही है और जब तक रेरा नियमों की आड़ में किसानों का उत्पीड़न होता रहेगा तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।