@. दुखद… ★. अल्मोड़ा बस हादसे की गहनता से होगी जांच, अब तक 36 लोगों की मौत, ★. परिवहन विभाग ने गठित की कमेटी, इन अफसरों को दी जिम्मेदारी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

360

@. दुखद…

★. अल्मोड़ा बस हादसे की गहनता से होगी जांच, अब तक 36 लोगों की मौत,

★. परिवहन विभाग ने गठित की कमेटी, इन अफसरों को दी जिम्मेदारी

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
——————————————-
अल्मोड़ा जिले के सल्ट में हुए भीषण सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल लोगों का उपचार एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के मजिस्ट्रेट जांच की जिम्मेदारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपी है. ऐसे में परिवहन विभाग ने भी इस पूरे मामले की प्रारंभिक जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। उप परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित की गई है।इस संबंध में संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।जारी आदेश के अनुसार, संभागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी और परिवहन कर अधिकारी, रामनगर मौके पर मौजूद हैं. दुर्घटना की गम्भीरता को देखते हुए उप परिवहन आयुक्त, राजीव कुमार मेहरा की अध्यक्षता में परिवहन आयुक्त कार्यालय में काम कर रही लीड एजेन्सी की टीम गठित की गई है।साथ ही इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ये टीम दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अपनी प्राथमिक रिपोर्ट, परिवहन मुख्यालय को सौंपे. उप परिवहन आयुक्त, राजीव कुमार मेहरा की अध्यक्षता में गठित इस टीम में पीडब्ल्यूडी के सहायक निदेशक संजय बिष्ट, परिवहन के सहायक निदेशक नरेश संगल, पुलिस के सहायक निदेशक अविनाश चौधरी शामिल हैं इसके अलावा जांच टीम के साथ जेपी रिसर्च इण्डिया के विशेषज्ञ प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगें।इसके साथ ही परिवहन विभाग ने परिवहन कर अधिकारी (प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी), रामनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस संबंध में अपर सचिव नरेश कुमार जोशी ने आदेश जारी कर दिए हैं. जारी आदेश के अनुसार, प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण परिवहन विभाग के सम्बन्धित अधिकारी की ओर से अपने उत्तरदायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न किया जाना है. जिसके चलते नेहा झा, परिवहन कर अधिकारी (प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी), रामनगर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है. साथ ही परिवहन आयुक्त कार्यालय, देहरादून से अटैच किया गया है।