@हल्द्वानी सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन द्वारा पेड़ो के स्थान्तरण का कार्य शुरू… पर्यावरण संरक्षण को घ्यान में रखते हुए 40 महत्वपूर्ण प्रजाति बचाया जाएगा.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

53
Oplus_131072

@हल्द्वानी सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन द्वारा पेड़ो के स्थान्तरण का कार्य शुरू…

पर्यावरण संरक्षण को घ्यान में रखते हुए 40 महत्वपूर्ण प्रजाति बचाया जाएगा..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

हल्द्वानी/ हल्द्वानी शहर में प्रशासन द्वारा 13 चौराहों पर सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है,जिसके चलते पीपल, बरगद के साथ-साथ 40 और प्रकार की महत्वपूर्ण प्रजाति के वृक्षों को काटने के बजाय उनको ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया गया।बात दें प्रशासन द्वारा इन वृक्षों के प्रूनिंग, सीलेंट लगाने और एन्टी फंगल ट्रीटमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसके बाद पेड़ों की जड़ों की खुदाई कर पोषक युक्त मिट्टी भरकर नई जड़ों के आने के लिए तैयार किया गया। अब यह वृक्ष स्थानांतरित करने के लिए तैयार हो गए है , जिनको आज से जिला प्रशासन द्वारा स्थान्तरित करने के कार्य को शुरू कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी वाजपेई ने बताया कि आज रात भर इस अभियान में 20 वृक्षों को नई जगह पर लगाया जाएगा। जिन क्षत्रों से वृक्षों को उठाने का काम किया जा रहा है उन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। पहले 20 पेड़ों को स्थानांतरित किया जाएगा इसके पश्चात अन्य वृक्षों को इसी तरह तैयार कर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जारी रहेगी ।