@ हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस भारी अंतर से उपचुनाव को जीत रही… हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा…. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

85

@ हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस भारी अंतर से उपचुनाव को जीत रही…

हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा….

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

 

हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर बरसे। प्रदेश में अतिक्रमण के नाम लोगों को बेघर करने का आरोप लगाते हुए हरीश रावत ने कहा की हाईकोर्ट में सरकार ने लोगों का पक्ष सही से नहीं रखा । जिसके कारण लोगों के सामने बड़ी मुसीबत आ खड़ी हो गई है, हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हुए कहा कि तत्काल चिन्हीकरण रोकें ,और प्रदेश के लोगों को अतिक्रमण से राहत दिलाई जाए नहीं तो इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार कर लौटे हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस भारी अंतर से इस उपचुनाव को जीत रही है। और भाजपा सरकारी मशीनरी और सत्ता का पूरी तरह दुरुपयोग करने में जुटी है, सरकारी गाड़ियों में शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं, कांग्रेस समर्थक ग्राम प्रधानों और कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है, लेकिन जनता परिवर्तन चाह रही है। सरकार के कामकाज से भारी एंटी इनकबेंसी है, लिहाजा कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं।