@ नेकी… ★हल्द्वानी खोया कीमती मोबाईल फोन को सीपीयू कॉस्टेबल सुंदर सिंह ने लौटाया फोन स्वामी को.. ★फोन मिलने का बाद जताया सीपीयू का आभार.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

72

@ नेकी…

★हल्द्वानी खोया कीमती मोबाईल फोन को सीपीयू कॉस्टेबल सुंदर सिंह ने लौटाया फोन स्वामी को..

★फोन मिलने का बाद जताया सीपीयू का आभार..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

हल्द्वानी / हल्द्वानी सीपीयू कॉस्टेबल सुंदर सिंह को ड्यूटी के दौरान सड़क पर कीमती मोबाईल पड़ा मिला। जिसके बाद उन्होंने इस से संबंधित सिटी कंट्रोल को अवगत कराया। फोन के स्वामी की खोजबीन करने के बाद पता चला की फोन केशवदत्त निवासी देवलचौड हल्द्वानी का है, जिन्हें मौके पर बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। खोए फोन के मिलने पर केशवदत्त के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने सीपीयू कॉस्टेबल सुंदर सिंह का आभार व्यक्त किया।