@. बैठक… ★. जिला महामंत्री के आवास पर चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक ★. कालाढूंगी शक्तिकेंद्र में पांच बूथों का पुनर्गठन । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

52

@. बैठक…

★. जिला महामंत्री के आवास पर चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक

★. कालाढूंगी शक्तिकेंद्र में पांच बूथों का पुनर्गठन ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी :
कालाढूंगी विधानसभा में मंगलवार को भाजपा के जिला महामंत्री नवीन भट्ट के आवास पर शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित की गई। कालाढूंगी विधायक,शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें आगामी चुनाव को लेकर हर बूथ में अधिक से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया। भाजपा जिला महामंत्री एवं सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं शक्ति केंद्र प्रभारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुलकर आगामी निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने को कहा गया। जब सब एक होकर कार्य करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। शक्तिकेंद्र के कुल पांच बूथों का पुनर्गठन किया गया। इस मौके पर कालाढूंगी विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत एवं जिला महामंत्री नवीन भट्ट,पार्षद प्रमोद तोलिया सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक बी एस रौतेला, शक्ति केंद्र संयोजक मनोज जोशी ,शक्ति केंद्र प्रभारी गनेश जोशी एवं हेमंत भट्ट (जिला कार्यकारिणी सदस्य), नरेंद्र सिंह बिष्ट ,मनोज भट्ट , कमल ढोंडीयाल ,पूरन देउपा, डूंगर सिंह मेवाड़ी ,मोहन बिष्ट , भुवन चंद्र जोशी ,नवीन सुयाल सहित सभी 5 बूथों के बूथ अध्यक्ष के एस रौतेला , तनुज नैनवाल ,कमल बधानी , डी के पांडे , मुकेश रघुवंशी उपस्थित रहे।