@. शुभारंभ… ★. भीमताल के नौकुचियाताल में बने हेलीपैड का CM धामी व विधायक ने किया ऑनलाइन किया। ★. हेलीपैड 85 लाख 55 हजार रुपये की लागत से बना है हैलीपेड रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

58

भीमताल। भीमताल के नौकुचियाताल में बने हेलीपैड का मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। भीमताल से मात्र पांच किलोमीटर नौकुचियाताल में बने 85 लाख 55 हजार की लागत से बने हेलीपैड का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। इस दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा, अनिल चनौतिया, एस डी एम प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।