खबर सार–: बठिंडा सैन्य छावनी की जासूसी करने और सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के नंबरों पर भेजने के आरोप में कैंट थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रकीब पुत्र इकबाल निवासी गांव डोसनी हरिद्वार (उत्तराखंड) के तौर पर हुई।
वह पिछले कई वर्षों से बठिंडा सैन्य छावनी के अंदर टेलर का काम कर रहा था। आरोपी के दो मोबाइल फोन बराद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं। मोबाइल फोन से सेना के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना कैंट पुलिस ने एक सैन्य अधिकारी की
शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपी से एसएसपी समेत अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि वह पाकिस्तान की किस एजेंसी के साथ कैसे व कितने समय से संपर्क में था और अब तक कौन-कौन सी जानकारी उन्हें भेज चुका है। जासूस के गिरफ्तार करने की पुष्टि एसएसपी अमनीत कौंडल ने की है। उन्होंने बताया कि सेना ने संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया है।
29 अप्रैल को भी एक जासूस पकड़ा गया था
बीती 29 अप्रैल को भी बठिंडा सैन्य छावनी में मोची का काम करने वाले बठिंडा निवासी एक व्यक्ति सुनील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जब मामले की जांच की गई, तो जासूसी के बजाय वह हनी ट्रैप का मामला निकला। उसमें आरोपी पाकिस्तानी महिला के जाल में फंस गया था और उनसे बातचीत करता था। उसके पास से जासूसी वाली कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी, जिसके चलते अदालत ने उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया था।