@ निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए राजकीय महाविद्यालय किशनपुर गौलापार में राहुल नेगी ने भरी हुंकार… ◆कॉलेजों में तेज हुआ छात्र संघ चुनाव का प्रचार ,दावेदारी कर रहे छात्र नेताओं ने कॉलेज में लगाए बैनर पोस्टर …. ◆ नए छात्रों को लुभाने में जुटे किशनपुर गौलापार महाविद्यालय के छात्र नेता …. रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

54

@ निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए राजकीय महाविद्यालय किशनपुर गौलापार में राहुल नेगी ने भरी हुंकार…

◆कॉलेजों में तेज हुआ छात्र संघ चुनाव का प्रचार ,दावेदारी कर रहे छात्र नेताओं ने कॉलेज में लगाए बैनर पोस्टर ….

◆ नए छात्रों को लुभाने में जुटे
किशनपुर गौलापार महाविद्यालय के छात्र नेता ….

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

हल्द्वानी गौलापार
उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों और महाविद्यालय सहित इन दोनों छात्र संघ चुनावो की तैयारी नजर आने लगी है कॉलेज छात्र नेताओं के बैनर और पोस्ट से पटे हुए हैं । कॉलेज की हर दीवार पर बैनर और पोस्ट टंगा हुआ है । कॉलेज ही नहीं बल्कि कॉलेज के आसपास दुकानों और सड़क पर भी छात्र नेताओं ने अपने प्रचार के लिए बैनर पोस्टर लगा दिए हैं । हालांकि छात्र संघ चुनाव में विभिन्न संगठनों ने अपने अपने उम्मीदवारों को घोषित कर दिए हैं वहीं महाविद्यालय में भी निर्दलीय छात्र नेताओं ने भी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर दी है ‌ तो वही किशनपुर गौलापार महाविद्यालय में भी राहुल नेगी ने अपनी दावेदारी पेश की है । निर्दलीय प्रत्याशी राहुल नेगी ने कहा की महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की हर जरूरत को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे । राजकीय महाविद्यालय किशनपुर गौलापार में पेयजल एवं शौचालय लाइब्रेरी एवं फर्नीचर की व्यवस्था की जायेगी।