★.;लंबे समय से पार्किंग का मामला अधर में लटकने से कारोबारियों का इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है- सेमवाल  ★. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन सीजन से पहले झील किनारे पाथ-वे व छोटे-छोटे पार्क विकसित करने की भी मांग (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

50

 

★.;लंबे समय से पार्किंग का मामला अधर में लटकने से कारोबारियों का इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है- सेमवाल

★. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन सीजन से पहले झील किनारे पाथ-वे व छोटे-छोटे पार्क विकसित करने की भी मांग

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल कुमाऊं सह प्रभारी अखिलेश सेमवाल ने जिला प्राधिकरण समेत प्रशासन से भीमताल में प्रस्तावित कार पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने की मांग की है। कहा लंबे समय से पार्किंग का मामला अधर में लटकने से कारोबारियों का इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन सीजन से पहले झील किनारे पाथ-वे व छोटे-छोटे पार्क विकसित करने की भी मांग की, ताकि यहां के कारोबारियों को इसका सीधा लाभ मिल सके। कार पार्किंग की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कार्यकाल में हो चुकी थी। प्रस्तावित पार्किंग का कार्य मल्लीताल मत्स्य विभाग के समीप होना है जो अभी तक नहीं हो सका है। पार्किंग नहीं होने के चलते पर्यटकों को यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे पूरे नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है। घंटों लोगों को जाम में फंसे रहने को मजबूर होना पड़ता है। जल्द प्रस्तावित स्थलों में पार्किंग निर्माण शुरू हो। वहीं पार्कों में फब्बारे लगाये जायें, सैलानियों के बैठने के लिए अच्छे आराम दायक बैंच रखे जायें ताकि यहां पहुंचने वाले सैलानी झील किनारे बैठकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सकें।