अध्यक्ष पद पर हल्द्वानी डिग्री कॉलेज में जबरदस्त मुकाबला हल्द्वानी डिग्री कॉलेज में कौन आगे कौन पीछे देखिए एक खास रिपोर्ट रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर) हल्द्वानी

221

अध्यक्ष पद पर हल्द्वानी डिग्री कॉलेज में जबरदस्त मुकाबला

हल्द्वानी डिग्री कॉलेज में कौन आगे कौन पीछे देखिए एक खास रिपोर्ट

रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर) हल्द्वानी

MBPG कॉलेज से अध्यक्ष पद पर पांचवें राउंड की काउंटिंग में ABVP प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी और NSUI के कमल बोरा में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है , लेकिन इसके बावजूद अभिषेक ने कमल पर बढ़त चौथे राउंड से बना रखीं हैं इससे पहले कमल बोरा तीसरे राउंड तक आगे चल रहे थे । दोनों के बीच जारी है कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, पांचवें राउंड में ABVP के अभिषेक गोस्वामी 112 तो वही कमल बोरा को 86 वोट मिले हैं,,   अभिषेक गोस्वामी 54 वोट से आगे चल रहे हैं ।