अब ढोलीगांव में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की दुकानों में छापेमारी… छापेमारी से ढोलीगांव (खालबाजार) के दुकानदार में मचा हड़कंप , दुकानों से लिए सैंपल (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  ढोलीगांव /ओखलकांडा/ भीमताल-: 

413

अब ढोलीगांव में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की दुकानों में छापेमारी…

छापेमारी से ढोलीगांव (खालबाजार) के दुकानदार में मचा हड़कंप , दुकानों से लिए सैंपल

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ढोलीगांव /ओखलकांडा/ भीमताल-:

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जैसे ही ढोलीगांव (खालबाजार) में दस्तक दी तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया कुछ दुकानदार तो दुकान बंद करके नौ दो ग्यारह हो गए । वही मल्ला कांडा और तल्ला कांडा के दुकानदार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की फोन के माध्यम से लोकेशन पूछते रहे। वही कारोबार कर्ताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड एवं जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खां के नेतृत्व में धारी तहसील के भटेलिया ,पदमपुरी धानाचुली, पहाड़पानी ,ढोलीगांव एवं कोश्याकुटौली के सुयालवाड़ी के दो दर्जन से अधिक खाद्य कारोबारी के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें घी ,तेल ,फ्रूट ड्रिंक, सूजी, नमक आदि के 9 खाद्य नमूने रुद्रपुर प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए भेजे गए । नमूने की जांच रिपोर्ट मानकों के अनुसार ना आने पर प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी । साथ ही कारोबारी को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बेचने के निर्देश दिए गए भविष्य में आगामी त्योहारों को देखते हुए उक्त निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्रवाई की गई जो भविष्य में भी जारी रहेगी । धारा 55 खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना पर 2 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है इसलिए सभी खाद्य कारोबारी एफएसएस एक्ट 2006 का अनुपालन करें व आवश्यक जुर्माने की कार्रवाई से बचें।। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे ।