आखिर क्यों दिया भीमताल सीएचसी में तैनात महिला डॉक्टर ने इस्तीफा महिला डॉक्टर के इस्तीफ़े के बाद भीमताल सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी प्रभावित (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

78

आखिर क्यों दिया भीमताल सीएचसी में तैनात महिला डॉक्टर ने इस्तीफा

महिला डॉक्टर के इस्तीफ़े के बाद भीमताल सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी प्रभावित

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल (नैनीताल)। भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक महिला डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही है। महिला डॉक्टर ने शादी के बाद से अस्पताल में ज्वाइनिंग नहीं दी थी। उन्हें पूर्व में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस भेजे गए थे। नोटिस के बाद महिला डॉक्टर ने पारिवारिक कारणों के चलते इस्तीफा देने की पेशकश कर दी है। भीमताल सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. हेमंत मर्तोलिया ने बताया कि महिला डॉक्टर ने इस्तीफा दिया गया है। इस्तीफे को देहरादून निदेशालय भेज दिया गया है। डॉ. मर्तोलिया ने कहा कि सीएचसी में तैनात अन्य डॉक्टरों की ओर से मरीजों को बेहतर उपचार देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है ।