इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में अलग अलग विभागों में छात्र छात्राओं को दी गई अहम् जिम्मेदारी…  इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र -छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल को दिलाई शपथ। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर 

42

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में अलग अलग विभागों में छात्र छात्राओं को दी गई अहम् जिम्मेदारी…

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र -छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल को दिलाई शपथ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

हल्द्वानी -:

मनमोहक परेड के साथ इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में (शुक्रवार) को छात्र प्रतिनिधि मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के हेड बॉय के रूप में कक्षा बारहवीं के आशुतोष नेगी तथा हैडगर्ल के रूप में कक्षा बारहवीं की छात्रा यशस्वी भंडारी को विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ० गीतिका बल्यूटिया व प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने बैज लगाकर अलंकृत किया। विद्यालय के वाइस कैप्टन के रूप में कक्षा 11 की युक्ति तिवारी को चयनित किया गया। बालक वर्ग में खेल कप्तान (स्पोर्टस कैप्टन) कक्षा बारहवीं के अनुराग वर्मा तथा वाइस कैप्टन के रूप में कक्षा 11 के अभिनव जोशी को व बालिका वर्ग में स्पोर्टस कैप्टन कक्षा 12 की सोनाक्षी आर्या तथा वाइस कैप्टन कक्षा 11 की गीतिका राठौर को चयनित किया गया। डिसिप्लिन प्रीफेक्ट्स का कार्यभार कक्षा 11 के वंश जायसवाल व कक्षा 12 की बानी नेगी को सौंपा गया। कल्चरल क्लब का इंचार्ज बालक वर्ग में कक्षा बारहवीं के हर्षित गौतम व बालिका वर्ग में प्रतीती साह को बनाया गया। इस क्लब के अन्य सदस्यों में कक्षा दसवीं के हर्शदीप सिंह, ईशा बिष्ट, समृद्धि शर्मा, वैशाली मिश्रा, शिवांश बिष्ट, अदिति भट्ट, कक्षा 11 के दिव्यांश मिश्रा व कक्षा 12 की भूमिका गुरुरानी को शामिल किया। विद्यालय के मुख्य चार सदनों के लिए भी कैप्टन, वाइस कैप्टन तथा प्रीफक्ट्स को उत्तरदायित्व सौंपा गया। जिनमें रेड हाउस कैप्टन कक्षा 12 के आयुष बरदोला, वाइस कैप्टन कक्षा 11 के चैतन्य बिष्ट तथा प्रीफेक्ट में तेजस्विनी भट्ट व अपुरुवा मेर को चुना गया।

ब्लू हाउस में कैप्टन रिद्धि टम्टा, वाइस कैप्टन उपासना आर्यन, तथा प्रीफेक्ट्स में यशवर्धन साह, वेदांग जोशी को चुना गया। यलो हाउस में कैप्टन शिखा टम्टा, वाइस कैप्टन नमन कठायत तथा प्रीफेक्टस रमनिका जोशी, सावीर धारिवाल को चुना गया। लिटरेरी क्ल्ब के सदस्यों में आकांक्षा पंत तथा सागर दयाल सक्सेना को चयनित किया गया। हैडगर्ल व हैडबॉय ने अपने उद्बोधन में कार्य के प्रति निष्ठावान होने की शपथ ली व अपने कैबिनेट के अन्य सदस्यों को भी रचनात्मक बनने, आत्मविश्वासी, कर्मनिष्ठ बनने व विद्यालय के नियमों के प्रति प्रतिबद्ध होने का आहवान किया।

अंत में विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा ने सभी चयनित सदस्यों को बधाई देते हुए कार्य के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन मधुमिता दास ने किया। खेल प्रशिक्षक सुमित दास, नरेन्द्र भण्डारी, संजय गोस्वामी, मोहित पंत, विजय पाण्डे,पल्लवी रावत का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएँ व शिक्षकगण उपस्थित थे।