उत्तराखंडः(बड़ी खबर)- ★. राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर आया अपडेट, पढ़ लिजिए खबर रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

197

उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-

★. राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर आया अपडेट, पढ़ लिजिए खबर

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देहरादून:

इन दिनोें राशन कार्ड का ई-केवाईसी चल रहा है। ऐसे में कई लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है कि स्कैन न हो पाने से उन्हें राशन नहीं मिलेगा। लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि यह खबर आपको राहत देगी। जी हां राशन वितरण की नई व्यवस्था के तहत अगर आपकी ई-केवाईसी अभी तक अंगूठे के निशान या रेटिना स्कैन न हो पाने की वजह से पूरी नहीं हो पाई है, तो चिंता न करें। आपका राशन वितरण रोका नहीं जाएगा, आपको निर्धारित समयानुसार पूरा राशन मिलेगा। विभाग ने स्पष्ट किया गया है कि जिनके घर के मुखिया कही बाहर काम करने के कारण घर पर मौजूद नहीं हैं, अथवा जो अत्यंत बुजुर्ग या असाध्य रोगी हैं, उन सभी के लिए राहत के प्रावधान हैं। इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया है। विभाग ने सभी जनपदों के जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। बता दें 30 नवंबर की समय सीमा के बाद भी राशन मिलेगा और आपकी ई-केवाईसी के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। राशन वितरण में कोई भी बाधा नहीं होगी। सुनिश्चत करें कि इस जानकारी को अपने पड़ोसी और परिचित सभी राशन कार्डधारकों तक पहुंचाएं।