उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा संपन्न
चम्पावत DM मनीष कुमार एवं SSP द्वारा परीक्षा केन्द्रों का संयुक्त रूप से किया निरीक्षण।
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
चम्पावत :- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति द्वारा परीक्षा केन्द्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के साथ जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने केन्द्रों एवं आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने, अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और परीक्षा को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई, साथ ही केन्द्रों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता परीक्षार्थियों को सुरक्षित एवं निष्पक्ष माहौल उपलब्ध कराना है। प्रशासन और पुलिस की सक्रियता एवं अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।