@सीजीएसटी अधीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सीबीआई ने…. ★सीबीआई देहरादून सेक्टर एसके राठी ने एक टीम गठित कर की तत्काल कार्रवाई… ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

19

@सीजीएसटी अधीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सीबीआई ने….

★सीबीआई देहरादून सेक्टर एसके राठी ने एक टीम गठित कर की तत्काल कार्रवाई…

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया सीजीएसटी अधीक्षक रुद्रपुर निवासी मुकेश कुमार ने सीबीआई के एसपी से इसकी शिकायत की थी कि उनकी पत्नी सिग्नेचर इंटरनेशनल कारपोरेशन नाम फर्म का संचालन कर रहीं हैं,उनका कहना था कि किसी कारण उनकी फर्म का जीएसटी नंबर को निलंबित कर दिया गया था , जिसकी वजह से उनको व्यवसाय करने में परेशानियों का सामना पड़ा। इन समस्या को लेकर उन्होंने सीजीएसटी के अधीक्षक योगेश अग्रवाल को अपनी परेशानियों से अवगत कराया।
उन्होंने बताया अधीक्षक ने समस्या का समाधान के लिए 15 हजार रुपये की मांग की है और साथ ही यह भी धमकी दी कि यदि रिश्वत नहीं दी तो वह जीएसटी नंबर हमेशा के लिए बंद कर देगा । जिसके शिकायत के बाद एसपी सीबीआई देहरादून सेक्टर एसके राठी ने टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिया । जांच के बाद सोमवार को सीबीआई के एक टीम रूद्रपुर पहुंची और आरोपित को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।