ओखलकांडा: अपराधियों को नहीं रहा पुलिस का खौफ, खनस्यूं में एसटीएफ टीम पर फायरिंग—सिपाही सहित दो घायल  ★. आंखिर किसकी सह,  ओखलकांडा खनस्यूं की शांत वादियों अपराधियों के है हौसले बुलंद  (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

242

ओखलकांडा: अपराधियों को नहीं रहा पुलिस का खौफ, खनस्यूं में एसटीएफ टीम पर फायरिंग—सिपाही सहित दो घायल

★. आंखिर किसकी सह,  ओखलकांडा खनस्यूं की शांत वादियों अपराधियों के है हौसले बुलंद

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा/खनस्यूं। क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम ने चिंताएं और गहरा दी हैं। ओखलकांडा की शांत वादियों में आंखिर किसकी सह पर इन अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, खनस्यूं क्षेत्र में तस्करी की सूचना पर छापेमारी को पहुंची एसटीएफ टीम पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग ने साफ बता दिया है कि अपराधियों में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा। अचानक की गई इस फायरिंग में एसटीएफ के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए।

घटना के बाद घायल सिपाही को तुरंत कृष्णा अस्पताल, हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। स्थानीय घायल व्यक्ति का भी प्राथमिक उपचार किया गया है।

सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हालचाल जाना। एसएसपी ने अधिकारियों के साथ पूरी घटना की विस्तृत जानकारी लेकर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग और सर्च अभियान शुरू कर दिया है। घटनास्थल से कई सुराग जुटाए जा रहे हैं और अपराधियों की तलाश तेज हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ते अपराध और इस तरह पुलिस टीम पर हमले जैसी घटनाएं कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।