ओखलकांडा के ग्राम सभा भद्ररेठा में ग्राम प्रधान आशा मटियाली की अध्यक्षता में हुई खुली बैठक
ग्राम विकास अधिकारी रवि राणा के द्वारा मनरेगा के 35 से अधिक ग्रामीणों को दिये जॉब कार्ड ।
- रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
भीमताल/ओखलकांडा
ओखलकांडा के ग्राम सभा भद्ररेठा में खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान आशा मटियाली की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में ग्राम विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक निर्णय के तहत ग्राम स्तर पर स्वच्छता, जल संरक्षण, सड़क मरम्मत, पशु चिकित्सा सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। ग्रामीणों ने ग्राम में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।ग्राम सभा ने निर्णय लिया कि आगामी माह से ग्राम में स्वच्छता अभियान निरंतर चलाया जाएगा तथा नालियों और मार्गों की मरम्मत के लिए बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के साथ महिला समूह का भी गठन किया जाएगा तथा जनजागरूकता शिविर आयोजित करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। संचालन ग्राम पंचायत सचिव शाहनाज आलम द्वारा किया गया। ग्राम विकास अधिकारी रवि राणा के द्वारा मनरेगा के 35 ग्रामीणों को जॉब कार्ड दिये गए। आन सिंह मटियाली, महदेव परगई, जीवन राम, भोला दत्त, हयात सिंह, हरीश मटियाली, नवीन पोखरिया, हीरा दत्त परगई थे।