@. सराहनीय… ★. राइंका ढोलीगांव में साइंस फॉर सोसाइटी संगठन रामनगर ने बांटी पाठ्य सामग्री ★. प्रभारी प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा ने साइंस फॉर सोसाइटी संगठन रामनगर का जताया आभार। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

495

@. सराहनीय…

★. राइंका ढोलीगांव में साइंस फॉर सोसाइटी संगठन रामनगर ने बांटी पाठ्य सामग्री

★. प्रभारी प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा ने साइंस फॉर सोसाइटी संगठन रामनगर का जताया आभार।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा ढोलीगांव (नैनीताल): राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव में मंगलवार को साइंस फॉर सोसाइटी संगठन रामनगर ने सैकड़ों बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भेंट की।

साइंस फॉर सोसाइटी संगठन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव में मेधावी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामाग्री दी गई। क्षेत्र के बच्चों को पुस्तक सामाग्री देने पर विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने साइंस फॉर सोसाइटी संगठन के सदस्यों का आभार प्रकट किया। वही साइंस फॉर सोसाइटी के सदस्य सरस्वती जोशी एवं किशन शर्मा एवं सुंदर्याल ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को पाठ्य सामाग्री एवं गरम स्वेटर का वितरण किया

ko । कहा कि हमारे देश की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। साइंस फॉर सोसाइटी संगठन का मकसद गरीब दुखियों की मदद के साथ-साथ शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना है।

आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति किसी भी दशा में शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए साइंस फॉर सोसाइटी संगठन हर सम्भव मदद करता है। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव के प्रभारी प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा एवं साइंस फॉर सोसाइटी संगठन के सदस्य किशन शर्मा ,सरस्वती जोशी, सुंदर्याल सहित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह सिंगवाल सहित शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे ।