ओखलकांडा: ब्लॉक प्रमुख में हो गया खेला, केडी रूवाली होंगे ओखलकांडा के नये ब्लॉक प्रमुख… कमलेश कैड़ा ने नाम लिया वापस, मुरझाए कई BDC मेंबरों के चेहरे… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

151

ओखलकांडा: ब्लॉक प्रमुख में हो गया खेला, केडी रूवाली होंगे ओखलकांडा के नये ब्लॉक प्रमुख…

कमलेश कैड़ा ने नाम लिया वापस, मुरझाए कई BDC मेंबरों के चेहरे…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा:

ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख सीट पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली को (स्टार खबर) की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शभकामनाएं । ओखलकांडा ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख सीट पर बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी केडी रूवाली निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हो गए है, सोमवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए केडी रूवाली ने बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर तो वही निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख पद के एडवोकेट कमलेश कैड़ा ने नामांकन कराया था लेकिन आज कमलेश कैड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, ब्लॉक प्रमुख चुनाव एआरओ सहायक रिटर्निग ऑफिसर धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया केडी रूवाली ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने अपना नामांकन वापस लिया है ।