ओखलकांडा में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव ढोलीगांव ,पडायल में हो एंबुलेंस की तैनाती- मदन नौलिया
ओखलकांडा में प्रसव सुविधा नहीं मिलने से सालभर में कई महिलाएं तोड़ती है दम- नौलिया
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी:
विकासखंड ओखलकांडा में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति से नाखुश ग्रामीणों ने दूरस्थ क्षेत्र ओखलकांडा के सुदूरवर्ती न्याय पंचायत सुनकोट के कुकना में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की है। क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि कुकना मदन नौलिया ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को अवगत कराया कि जनपद में वर्तमान में लगभग हर जगह स्वास्थ्य की सेवाओं में बेहतर उपचार देने की व्यवस्था की जा रही है क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि मदन सिंह नौलिया ने कहा विकासखंड ओखलकांडा के लगभग सत्तर प्रतिशत गांव आज भी ऐसे हैं जहां चिकित्सकों की कोई व्यवस्था नहीं है। चिकित्सकों के अभाव में तथा स्वास्थ्य सेवाओं के लगभग नहीं होने के कारण ग्रामीण गांव में झोलाछाप डॉक्टरों से ही इलाज के लिए बेबस नजर आ रहे हैं। प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य कुकना मदन सिंह नौलिया ने ढोलीगांव और न्याय पंचायत सुनकोट के पडायल धैना में आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस की तैनाती सहित कुकना गांव और न्याय पंचायत के गांव में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की है। इन सभी मांग के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं के अनदेखी के संबध में ज्ञापन सौंपा ।
 
		 
 


