कल नैनीताल जिले में बंद रहेंगे स्कूल..भारी बारिश की चेतावनी के चलते अवकाश किया घोषित…स्कूल खोलने वालों पर होगी ये कार्रवाई

700

नैनीताल – भारी बारिश की चेतवाली के चलते नैनीताल में जिला प्रशासन ने अवकाश घोषित किया है। जिले में कहीं-कहीं पर तेज बारिश और खतरे को देखते हुए ये छुट्टी घोषित की है।
जिला प्रशासन ने जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग देहरादून द्वारा भारी बारिश होने की संभावना जताई गई जिसके चलते पर्वतीय व मैदानी इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। इस दौरान कई इलाकों में नदी नाले गधेरे उफान पर होने की आशंका है, जिला प्रशासन ने कहा है कि इस दौरान सभी 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में भी अवकाश रहेगा।
नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि अगर किसी ने इस आदेश का उलंघन किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।