कोई उठाएगा ढोलीगांव कुलौन क्षत्रिग्रस्त सड़क की आवाज या फिर हो रहा है हादसे का इंतजार.. भूस्खलन और भारी बारिश के कारण ढोलीगांव-कुलौन सड़क जगह जगह हुई क्षतिग्रस्त… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

216

कोई उठाएगा ढोलीगांव कुलौन क्षत्रिग्रस्त सड़क की आवाज या फिर हो रहा है हादसे का इंतजार..

भूस्खलन और भारी बारिश के कारण ढोलीगांव-कुलौन सड़क जगह जगह हुई क्षतिग्रस्त…

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ढोलीगांव/ओखलकांडा /भीमताल-:

लगातार वर्षा के कारण ढोलीगांव से कुलौन सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन और बड़े-बड़े पत्थर गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते वाहनों की आवाजाही खतरे के बीच हो रही है, जिससे चालक और यात्री दोनों ही परेशान हैं। आपको इस रोड पर अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क। स्थानीय लोगों के अनुसार मार्ग के किनारे नालियां न होने से बरसाती पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है और छोटे वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है। कई स्थानों पर कीचड़ व गड्ढों के कारण आए दिन वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है।

वही स्थानीय चालकों का कहना है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो मार्ग पूरी तरह बाधित हो सकता है। खासकर , तल्ला कांडा के अनवारी गधेरे के पास और सिडौडा, भंगनौला के आसपास भूस्खलन के राहगीरों एवं चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है‌‌। वही कांडा के क्षेत्र पंचायत सदस्य ललित कांडपाल और चालक नीलांबर अटवाल, हिमांशु आर्या ने बताया कि चालकों को रोजाना जोखिम उठाकर इस मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। प्रशासन को इस सड़क को गड्ढा मुक्त एवं सफाई व मरम्मत में तेजी लानी चाहिए। समस्या के त्वरित समाधान के लिए जल्द कार्य होना चाहिए। प्रशासन को जल्द से जल्द नालियों का निर्माण, भूस्खलन हटाने सड़क पर पड़े मालवे और क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत करवाई जाए, ताकि यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।