गौलापार : कुंवरपुर में धान क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ, ग्राम प्रधान व सांसद प्रतिनिधि भी रहे मौजूद  जिला प्रबंधक हेमा हर्वोला और अन्य अधिकारियों ने किसानों को सहकारी केंद्र में धान बेचने के लिए प्रेरित  (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर 

92

गौलापार : कुंवरपुर में धान क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ, ग्राम प्रधान व सांसद प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

जिला प्रबंधक हेमा हर्वोला और अन्य अधिकारियों ने किसानों को सहकारी केंद्र में धान बेचने के लिए प्रेरित

(चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

हल्द्वानी। गौलापार कुंवरपुर में धान क्रय केंद्र का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। जिला प्रबंधक यूसीएफ हेमा हर्वोला, सचिव गजेंद्र सिंह पोखरिया, धान क्रय केंद्र प्रभारी पीतांबर दुर्गापाल ने किसानों को सहकारी केंद्र में धान बेचने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रबंधक ने कहा कि धान क्रय केंद्र पर लाकर 2369 रुपये प्रति कुंतल का लाभ उठाएं। ग्राम प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता बालम सिंह नौला, सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह नौला ,केंद्र प्रभारी पीतांबर दुर्गापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर नीतू नेगी, सरकारी समिति के सचिव जगदीश नगरकोटी, रविन्द्र रैकुनी, बैंक डारेक्टर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, हरेंद्र बिष्ट, यशवंत कार्की, तारेश बिष्ट, नीरज रैकवाल, दीवान सिंह सम्मल और देवेंद्र सिंह नौला मौजूद रहे।