ग्राम प्रधान की सराहनीय पहल, ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ…  110 से अधिक ग्रामीणों ने कराई अपनी आंखों की जांच , ग्रामीण बोले प्रधान हो तो ऐसा… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

126

ग्राम प्रधान की सराहनीय पहल, ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ…

110 से अधिक ग्रामीणों ने कराई अपनी आंखों की जांच , ग्रामीण बोले प्रधान हो तो ऐसा…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी -: ग्राम प्रधान की सराहनीय पहल, ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ, जयपुर पाडली गांव में ग्राम प्रधान हेमू पडलिया के सौजन्य से मंगलवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 110 ग्रामीणों ने अपनी आंखों की जांच कराई और स्वास्थ्य लाभ लिया। जांच के दौरान 10 से अधिक ग्रामीणों में मोतियाबिंद और नखूना जैसी आंखों की गंभीर समस्याएं पाई गईं, जिनका निशुल्क ऑपरेशन कराया गया। ग्राम प्रधान हेमू पडलिया ने इस सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए समस्त ग्रामवासियों और ज्योति नेत्रालय हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।