घास काटने गई महिला का अभी भी नहीं मिला कोई सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी… सर्च अभियान में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा भी रहे मौजूद, आज भी जारी रहेगी खोजबीन-: कैड़ा  रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

154

घास काटने गई महिला का अभी भी नहीं मिला कोई सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी…

सर्च अभियान में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा भी रहे मौजूद, आज भी जारी रहेगी खोजबीन-: कैड़ा

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा:-

ओखलकांडा के बसोटिया नदी के पास घास काटने गई महिला लापता हो गई। लापता महिला के चप्पल और दराती नदी किनारे मिली। जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन , देर शाम तक महिला का कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने बताया कि ओखलकांडा ब्लाक के ग्राम सभा बड़ौन तोक के बसोटिया निवासी 50 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी तेजराम घर के पास ही घास काटने गई थी। जब देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की,

★. लापता महिला की चप्पल और दराती नदी किनारे मिली थी

लेकिन नहीं मिली। बुधवार सुबह जब ग्रामीण फिर महिला को ढूढ़ने निकले तो घर के कुछ दूर महिला के चप्पल और दराती मिली। ग्रामीणों ने भारी बारिश के दौरान बसोटिया नदी में बहने की आशंका जताई है। वहीं विधायक रामसिंह कैड़ा ने भी मौके पर पहुंच जानकारी दी। काफी खोज बीन करने के बाद भी महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं एसडीएम धारी केएन गोस्वामी का कहना है कि परिजनों द्वारा गुमशुदगी की तहरीर दी गई है। बरसात का महीना है इसलिए नदी में भी खोजबीन की जा रही है। आज भी सर्च अभियान जारी रहेगा । इस सर्च अभियान में भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा भी मौके पर मौजूद रहे।