जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : हाईकोर्ट सख्त, आज फिर होगी सुनवाई
कोर्ट ने डीएम और एसएसपी को 24 घंटे में जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा था
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल
———————————————
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर सोमवार को भी स्थिति साफ नहीं हो पायी। इस मामले में मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ आज भी सुनवाई करेगी और संभवतः स्थिति स्पष्ट हो सकती है। कोर्ट ने डीएम और एसएसपी को 24 घंटे में जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा है। हालांकि अदालत ने साफ कर दिया है कि वह जिपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया को लेकर सुनवाई नहीं करेगी, सिर्फ कानून व्यवस्था की स्थिति पर सुनवाई करेगी। स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार से सहायक रिटर्निंग अधिकारी की ओर से पेश रिपोर्ट में कहा गया कि मतदान केन्द्र पर कोई हिंसा नहीं हुई है। साथ ही, मतदान प्रक्रिया में भी कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई है। शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि पुलिस की ओर से कुछ लापरवाही हुई है लेकिन मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। एक पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया है। चुनाव प्रेक्षक की मौजूदगी में पूरे मतदान प्रक्रिया की तीन चरण में वीडियो रिकार्डिंग की गयी है। सरकार की ओर से कुछ वीडियो भी पेश किए गए जिसमें कुछ विपक्षी नेता अपशब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। सरकार की ओर से उन पांच जिलापंचायत सदस्यों को भी कोर्ट में पेश किया गया जिनके अपहरण का आरोप लगाया गया था।
★. पांचों सदस्यों से पूछताछ नहींः
जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के मतदान के दिन कथित तौर पर बलपूर्वक ले जाए गए जिपं. के पांच सदस्यों को सोमवार को हाईकोर्ट में पेश किया गया लेकिन उनसे कोर्ट की तरफ से कोई पूछताछ नहीं हुई।
यह मतदान में गड़बड़ी का मामला नहीं
हाईकोर्ट में महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर की ओर से कहा गया कि यह मतदान में गड़बड़ी का मामला नहीं है जबकि सिर्फ पुलिस लापरवाही का मामला है। इस पर कानून अपना काम करेगा। इसी बीच डीएम वंदना की ओर से कहा गया कि मतदान प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। निर्धारित प्रावधान के तहत मतगणना करने के बाद परिणाम को सील बंद लिफाफे में कोषागार में बंद कर दिया गया है। अदालत ने डीएम और एसएसपी को 24 घंटे में जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा। इस बीच अदालत ने बार बार साफ किया कि वह चुनाव के मामले में कोई सुनवाई नहीं करेगी। वह सिर्फ कानून व्यवस्था की स्थिति पर विचार करेगी। इससे अभी साफ कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के परिणाम को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पायी है।
कानून व्यवस्था की स्थिति पर नाराजगी
अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति पर भारी नाराजगी जताई और एसएसपी के स्थानांतरण की पहल की। एसएसपी की ओर से कहा गया कि केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को नोटिस जारी किए गए है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये अदालत से कुछ और समय मांगा।
डीएम ने मतगणना को नियमानुसार बताया
डीएम वंदना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश होकर 15 अगस्त की सुबह 3 बजे तक मतगणना किए जाने को नियमानुसार बताया। कहा कि मतगणना के बाद मतपत्र ट्रेजरी के लॉकर में रखे गए थे जिन्हें आज कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है। कोर्ट ने डीएम से भी इस मामले में शपथ पत्र मांगा है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के अधिवक्ताओं ने घोर आपत्ति जताई है।
आपकी कानून व्यवस्था क्या है?
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वे सभी वीडियो देखे, जिनमें रेनकोट पहने लोग पांच सदस्यों को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। इसके अलावा घटना के बाद कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर ‘नैनीताल को हिला डाला’ शीर्षक से डाले गए वीडियो को भी देखा। जिस पर कोर्ट ने गहरी चिंता जताई। कोर्ट ने एसएसपी से यह भी कहा है कि यह एक प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल है। यहां राज्य का उच्च न्यायालय भी स्थित है। अगर यहां के आमजन और पर्यटक सुरक्षित नहीं हैं तो आपकी कानून व्यवस्था क्या है?। एसएसपी ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।