जिला पंचायत चुनाव का राज्य निर्वाचन आयोग में सुनवाई…सभी पक्षकारों को बुलाया..
हाईकोर्ट के फैसले से पहले निर्वाचन आयोग के निर्णय पर नजरें..
(चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
नैनीताल- नैनीताल जिला पंचायत चुनावों के लिये आज का दिन अहम है..आज राज्य निर्वाचन आयोग में सुनवाई होनी है जिसके लिये सभी पक्षों को आयोग ने बुलाया है..पिछले दिनों हाईकोर्ट से लगी फटकार के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने कोर्ट को कहा कि उन्हौने इस मामले का संज्ञान लिया है और 5 सितंबर को इस मामले में सुनवाई करने जा रहा है..आज आयोग ने पूनम बिष्ट,पुष्पा नेगी समेत दीपा दर्मवाल समेत सभी पक्षकारों को अपना पक्ष आयोग के सामने रखने के लिये बुलाया है..
राज्य निर्वाचन आयोग में होने वाली सुनवाई इस लिये भी महत्वपूर्ण है कि इस उन सदस्यों पर निर्णय आ सकता है जिन्हौने वोट नहीं डाला और कहीं घूमने चले गये थे जिसके चुनाव के बाद उन्हौने अपना वीडियो जारी कर वोट नहीं डालने की बात कही थी..वहीं चुनाव के दौरान किड़नैप कांड़ और हथियारों के साथ पहुंचे अपराधियों पर भी आयोग निर्णय ले सकता है..आयोग को इस बात पर भी निर्णय लेना है कि जो अधिकारी इस पूरे चुनाव को करा रहे थे उन पर क्या कार्रवाई की जा सकती है क्योंकि पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ने एसएसपी और डीएम को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था कि अब तक भी आयोग ने इनको एक नोटिस तक नहीं दिया गया जब्कि वो संवैधानिक बाँड़ी है..हांलाकि आज होने वाली सुनवाई पर सभी की नजरें हैं तो राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भी कोर्ट में देनी है..
आपको बतादें कि नैनीताल में जिला पंचायत चुनाव के दौरान 14 अगस्त को 5 सदस्यों का किड़नैप हो गया था जिसके बाद 22 ही लोगों ने वोट डाला हांलाकि इस दौरान डीएम नैनीताल ने चुनाव को रोकने की बात कोर्ट में कही मगर देर रात को चुनाव परिणाम घोषित कर दिये..इस पूरे चुनाव को कांग्रेस की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है तो वहीं हाईकोर्ट ने भी किड़नैप कांड़ का संज्ञान खुद भी लिया है..कोर्ट सुनवाई के दौरान टिप्पणी तक कर चुका है कि ये देव भूमि है यहां गन कल्चर नहीं चल सकता है..वहीं कोर्ट ने चुनाव में लगे अधिकारियों पर भी सवाल उठाए है कि कैसे जहां कोई नहीं जा सकता वहां हथियारबंद लोग कैसे पहुंच गये..